इकतरफा प्यार में 2 दिन पहले ही युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली, थी
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
दादरी कसबे में एक तरफा प्यार में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाले घायल सनकी सिरफिरे आशिक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस युवक को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस सनकी और सिरफिरे युवक ने इकतरफा प्यार में 2 दिन पहले ही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दादरी कसबे के मुहल्ला गौतमपुरी के रहने वाला बंटी मोबाइल की दुकान करता था। उसने मंगलवार को युवती अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। युवक बंटी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक युवती से एक तरफा प्रेम करता था मगर युवती हमेशा उसे अनदेखा करती थी। अगले साल फरवरी में युवती की शादी होने वाली थी। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि युवक बंटी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बंटी के खिलाफ युवती की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।