


कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
सी.आर.पी.एफ. ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा परिसर में उप डाकघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के0के0 सिन्हा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। उपडाकघर सी.आर.पी.एफ. को समर्पित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यो को पोस्ट आफिस की वर्तमान तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। कार्यक्रम में राजू भार्गव, (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी सेक्टर नई दिल्ली द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा परिसर में रहने वाले कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पौधारोपण भी किया गया। इस उप डाकघर में पोस्टल सेवाओं के अतिरिक्त पोस्टल पेंमेंट बैक, पीएलआई, पीपीएफ, आरडी, अटल/दीनदयाल उपाध्याय पेंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना, ऑन लाईन पवित्र गंगाजल आदि अनेक प्रकार की सुविधाए भी उपलब्ध होगी,जिससे सीआरपीएफ/आईटीबीपी/सीआईएसएफ के अधिकारियों /कार्मिको के परिवार लाभान्वित होगे। कार्यक्रम में आईटीबीपी/ सीआईएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर जर्नादन उपाध्याय, कमांडेंट द्वारा मुख्य अतिथि डाक विभाग के सदस्यों वरिष्ठ अधिकारियों एवं उपस्थित परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव डीआईजी ग्रुप केंद्र, वेद प्रकाश कमांडेंट-235 बटालियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 ज्वाइस चारा, डा0 ज्योत्सना शुक्ला, उप कमांडेंट.- नवीन कुमार, राम भरोसे, राजकुमार सहा.कमांडेंट- प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, पी बाबूराव, हेम चन्द्र पांडे, जनसंपर्क अधिकारी एस गणेश व बल के अन्य अधिकारी एवं जवान तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।