

कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
सी.आर.पी.एफ. ग्रुप केन्द्र ग्रेटर नोएडा ने गणतंत्र दिवस समारोह स्टेशन स्तर पर धूम.धाम से मनाया। इस मौके पर ग्रुप केन्द्र नोएडा के अतिरिक्त रेंज प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय के अधिकारियों तथा कार्मिकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप महेश कुमार कमाण्डेन्ट 221 बटा0 ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वज की सलामी ली। साथ ही ग्रुप केन्द्र कैं के शौर्य चौक पर लगाए गए 100 फीट ऊंचे ध्वज को भी 235 बटालियन द्वारा फराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 04 शौर्य चक्र, 68 गेलेन्ट्री पुलिस पदक वीरता पुलिस पद 01 से सम्मानित अधिकारियों एवं कार्मिकों के नामों को पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि द्वारा स्टेशन पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कार्मिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस पावन दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिठाई वितरित की गई। समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड.19 नियमों का सख्ती के साथ पालन किया गया। इस पावन अवसर पर जनार्दन उपाध्यायए कमाण्डेन्ट ग्रुप केन्द्र ग्रेटर नोएडा, एस-एम- मीना बटा0 ए राजीव कुमार बटा0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मयंक रावत व ग्रुप केन्द्र नोएडा व बल के अन्य अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।