कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
सी0आर0पी0एफ0 ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा द्वारा स्टेशन स्तर पर पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर के0रि0पु0बल के 10 वीर जवानों द्वारा चीनी हमले का डटकर सामना करते हुए शहादत दी थी जिसकी याद में ग्रेटर नोएडा में स्टेशान स्तर पर भव्य समारोह के दौरान पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। इसमें ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त रेंज कार्यालय, 221 बटालियन, 235 बटालियन तथा अति विशिष्ठ सुरक्षा एवं प्रशिक्षण के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शूरवीर जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें स्टेशन के अधिकारियों तथा कार्मिकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि राजेश कुमार यादव पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज ग्रेटर नोएडा द्वारा वर्ष 2018-19 के दौरान शहीद हुए पुलिस कार्मिकों का नाम पढ़कर बल के सदस्यों के बीच सुनाया गया। इस दौरान शहीदों के सम्मान में के0रि0पु0बल के बैंड कार्मिकों द्वारा एक मिनट का शोक धुन बजाया गया। इस अवसर पर गार्ड कमाण्डर द्वारा शहीदों के लिए सलामी शस्त्र के साथ सलामी भी दी गई और उनके याद में बल के सभी अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मौन धारण किया गया। इसके अतिरिक्त शहीदों के आश्रितों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया एवं उनकी समस्याओं का निवारण किया गया। इस मौके पर कमाण्डेन्ट जनार्दन उपाध्याय, वेद प्रकाश, महेश कुमार, उप0 कमा0 नवीन कुमार, राम भरोसे, सहा0 कमा0 सुनील कुमार, मोहन कुमार सिंह और जन संपर्क अधिकारी एस0 गणेश तथा बल के कार्मिक एवं शहीदों के आश्रित भी उपस्थित रहे।