कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस द्वारा 10. 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इन बदमाशो ने 31 जनवरी को थाना ईकोटेक क्षेत्र में स्थित बहुराष्ट्रीय मोबाइल फोन निर्माता ओप्पो कंपनी के गार्ड को गोली मारकर दहशत फैलाई थी। यह वारदात कंपनी से लोहे का स्क्रैप उठाने को लेकर हुई थी। इस मामले में पांच बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने ओप्पो कंपनी के गार्ड धीरेंद्र के ऊपर 31 जनवरी को जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोहित तथा रोहित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के लिए लोहे का स्क्रैप, बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने, ट्रांसपोर्ट व पानी की सप्लाई का ठेका दिलवाने के लिए लोगों को धमकाने का काम करते हैं।