हिमाचल में शारीरिक शिक्षकों भर्ती नही
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
——————————–सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद शारीरिक शिक्षकों की भर्ती हिमाचल प्रदेश में नही हो पा रही है। शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कोर्ट केस के चलते विवादों में रही शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के परिणाम घोषित न होने को लेकर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए है।् सुप्रीम कोर्ट ने दो माह पहले इस मामले का निपटारा कर दिया था और भर्ती प्रकिया को नियमों के मुताबिक सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती का परिणाम घोषित नहीं किया है। परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने सरकार से दखल की मांग की है। जून 2017 में आयोग ने शारीरिक शिक्षकों के 118 पदों के लिए आवेदन मांगे थे और सितंबर 2017 में प्रकिया पूरी कर दी थी,् कोर्ट केस के चलते इस प्रकिया पर रोक लग गई थी।