दिल्ली पुलिस ने पुलिस के आश्रितों को 1 करोड 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की
- कानून रिव्यू/नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि देश के सुरक्षा की अपेक्षा दिल्ली के पुलिस कर्मचारी कहीं ज्यादा मेहनत करते हैं। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली कानून व्यवस्था मामले में अव्वल रहती है। दिल्ली पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस और एक्सिसि बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिल्ली पुलिस के 26 दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम कॉन्वेंशन हॉल निकट एनडीएमसी बिल्डिंग जंतर मंतर पर संपन्न हुआ और जिसमें दिल्ली पुलिस के 26 दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 1 करोड 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 5 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। इस मौके पर एक्सिस बैंक द्वारा दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों के अलावा दिल्ली पुलिस परिवार कल्याण समिति जो दिल्ली पुलिस परिवारों से जुडे बच्चों के मिशन ओलंपिक-2020 व वजीफा कार्यक्रम के लिए काम कर रही है, की मद्द के लिए भी 10 लाख रूपये की आर्थिक मद्द का चैक दिया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिस की वैलफेयर शाखा द्वारा तैयार की गई एक बुकलेट ’ए बुकलेट ऑन वैलफेयर स्कीम’ का भी विमोचन किया। इस बुकलेट में दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कर्मियो के लिए जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का समावेश किया गया है, ताकि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों का उनके हित में जारी की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। इस मौके पर दिल्ली पुलिस की महिला कॉस्टेबल मंजूदेवी को भी विशेष तौर पर 2 लाख रूपये की आर्थिक मद्द प्रदान की गई। महिला कॉस्टेबल मंजूदेवी एक आकस्मिक दुर्घटना में दिव्यांग हो गई थी। इस कार्यक्रम में विशेष पुलिस आयुक्त एस0 वासुदेव राव, पी0 कामराज, एस0 नित्यानंदम और एक्सिस बैंक संजय अग्रवाल, एन0 चक्रवर्ती, केके श्रीवास्तव आदि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।