-दादरी पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएःभाटी
– वकीलों ने कार्यवाही के लिए कोई मांग पत्र ही नही दियाःएसपी
—————————————————————————————————–
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
———————————————————————————————————————–
एससएपी ऑफिस सूरजपुर का घेराव कर सैकडों की संख्या में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। थाना दादरी कोतवाली में एक वकील के साथ की गई मारपीट और बदतमीजी के विरोध में गुरूवार को दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के सारे वकीलों ने चैंबरों में ताला लगा दिया और सड़क पर उतरकर पैदल ही एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि वकील के साथ पुलिस ने बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट की जिस वजह से वो चोटिल हो गए। इस प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वकील भी शामिल हुए।
सूरजपुर स्थित जिला अदालत के चैंबर नंबर- 9 में प्रैक्टिस करने वाले वकील सुरेश राज गौतम एक मामले में पैरवी करने के लिए अपने जानकार के साथ दादरी कोतवाली गए थे। यहां थाने में ओमवीर दरोगा ने उनके साथ मारपीट और बदतमीजी की और जिससे वो चोटिल हो गए। जब इस बात का पता दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वकीलों को चला तो उन्होंने अपने चैंबरों में ताले लगा दिए और सड़क पर उतारकर पुलिस के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। वकीलों की मांग थी कि वकील साथी के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं सीओ ग्रेटर नोएडा वन अमित किशोर श्रीवास्तव ने वकीलों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। किंतु वकील इस बात पर अड गए कि पहले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और बाद में जांच की जाए, आखिर पुलिस और वकीलों के बीच वार्ता बैनतीजा साबित हुई। दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार भाटी ने कानून रिव्यू को बताया कि दादरी पुलिस का यह कृत्य अमानवीय है वकील साथी कोतवाली में पैरवी के लिए गए थे और पुलिस ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया और मारपीट कर कई तरह से अपमानित किया। इसलिए जब तक दादरी पुलिस के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही नही होगी, वकीलों का यह आंदोलन थमेगा नही। उन्होंने बताया कि गुरूवार को पुलिस के इस कृत्य के विरोध में सभी चैंबर बंद हुए और फिर जिला अदालत के सभी गेटों को बंद करा कर एसएसपी कार्यालय की ओर कूच कर प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन शुक्रवार को फिर कलमबंद हडताल कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस बारे में एसपी देहात सुनीति ने बताया कि वकील एसएसपी ऑफिस आए जरूर थे मगर उन्होंने कोई मांगों के संबंध में माग पत्र नही दिया है यदि मांग पत्र दिया जाता है तो जरूर विचार किया जाता।
——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————