बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भाटी व सचिव देवेंद्र कुमार रावल एडवोकेट से ’कानून रिव्यू’ की खास बातचीत
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी /ग्रेटर नोएडा
———————————————गौतमबुद्धनगर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन- 2018 चुनाव के बाद 20 वीं बार कार्यकारणी आसित्व में आ चुकी हैं। इस कार्यकारणी में बार अध्यक्ष के रूप में विनोद भाटी और सचिव के तौर पर देवेंद्र कुमार रावल एडवोकेट चुन कर आए हैं। विनोद भाटी इस बार एक वोट से चुनाव जीते थे जब कि देवेंद्र कुमार रावल तीसरी बार, बार सचिव के रूप में चुन कर आए हैं। चुनाव में किए गए वायदों और प्राथमिकताओं के मुद्दे पर ’ कानून रिव्यू’ ने अध्यक्ष व सचिव से खास बातचीत की हैं आइए जानते हैं बातचीत के प्रमुख अंशः-
1ः-बार चुनाव में चैंबर निमार्ण, लाइेब्ररी, वादकारियों के बैठने के लिए हॉल और साफ सफाई जैसे मुद्दे हावी रहे, प्राथमिकता क्या है?
- —-बिल्कुल, बार कार्यकारणी शपथ मिलने के बाद ही एक्शन में आ गई है,साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है, परिसर के पार्क को मिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा है, जिसमें फलदार, छायादार और औषधिगुणयुक्त 200 पौधे लगावाए जाएंगे।
2ः-वादकारियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नही है?
- —- बार परिसर में पहले ही आरओ वाटर लगा हुआ था, इसके अलावा एक हैंडपंप और दूसरा आरओ वाटर भी लगवाया जा चुका है।
3ः-वादकारियों के बैठने के लिए एक हॉल बनवाने की बात कही गई थी?
- —- बार कार्यकारणी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जनप्रतिनिधियों से मिलेगा और हॉल आदि बनवाने में सरकार की मद्द की मांग की जाएगी। फिलहाल वादकारियों के उठने बैठने के लिए चैंबर कॉमन हॉल में कुर्सियां डलवा दी गई हैं और नई एलसीडी मनोरंजन अथवा खबर आदि देखने के लिए लगवा दी गई है।
4ः-बार परिसर के सीसीटीवी कैमरे खराब पडे हुए थे?
- —- बार परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करवाई जा रही है।
5ः-बार रूम और लाईब्रेरी की दशा सुधारने के लिए क्या किया जा रहा है?
- —— लाइब्रेरी के लिए कुछ किताबें और अल्मारियां मंगवाई जा रही हैं और साथ ही लाइब्रेरी जो अव्यवस्थित अवस्था में थी, व्यवस्थित किया जा रहा है। जब कि बार रूम को और अधिक सुव्यवस्थित किया किया जा रहा है।
6ः- कलक्ट्रेट बार में यहां पर खान पान की दुकानों की कोई खास व्यवस्था नही है?
- —-जिला न्यायालय रोड की तरफ बार परिसर में दुकानें बनवाने के लिए एक प्रस्ताव लाया जाएगा, प्रस्ताव के बाद दुकानें निर्मित कराई जाएंगी और वहां फोटो स्टेट,टाईपिंग तथा खानपान की दुकानें खुलवाई जाएंगी।
7ः-साफ सफाई की व्यवस्था के लिए क्या योजना है?
- —- बार परिसर में बने हुए शौचालयों की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा बार परिसर और कलक्ट्रेट के बीच बना नाला कीचड से भरा हुआ है जिससे मानसून में पानी परिसर में आ सकता है। नाले की साफ सफाई के लिए एडीएम प्रशासन को अवगत कराया गया है।
8ः- जिला मुख्यालय सूरजपुर में हैं जिले के दूर दराज क्षेत्रों से यहां पहुंचने के लिए बस सेवा संचालित नही है?
- —- कसबों और दूर दराज क्षेत्रों से जिला मुख्यालय को बस सेवा से जोडने के लिए परिवहन मंत्री और यहां के जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा जा रहा है ताकि दूर दराज से वादकारियों के आने जाने में कोई दिक्कत न होने पाए।
9ः-सूरजपुर मैन रोड पर फुटओवरब्रिज न होने से लोगों को जिला मुख्यालय और अन्य कार्यालयों में आने जाने में दिक्कत होती है?
- — बिल्कुल, कलक्ट्रेट के सामने फुटओवरब्रिज जरूर होना चाहिए। इसके लिए पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की गई थी और जिन्होंने फुटओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था। अब पुनः फुटओवरब्रिज के लिए पत्र लिखा गया है।
10ः- पोस्ट ऑफिस की यहां बडी समस्या है न कचहरी में है और न ही यहां पर, जिसके लिए दूर औद्योगिक क्षेत्र में जाना पडता है?
- — जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा जरूरत अधिवक्ताओं को पोस्ट ऑफिस के काम की होती है किंतु पोस्ट ऑफिस न यहां है और न ही सूरजपुर कसबे में है। सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में काफी दूर जाकर पोस्ट ऑफिस के काम निपटाने पडते हैं। पोस्ट ऑफिस यहां स्थापित कराने के लिए डीएम से बात हुई हैं। डीएम साहब ने कलक्ट्रेट पसिर में जहां तहसील कार्यालय चलता था, पोस्ट ऑफिस के लिए स्थान चयनित कर दिया है, शीघ्र ही यहां पर पोस्ट ऑफिस स्थापित होने जा रहा है।