कसबा सूरजपुर में 32 बीघा कालौनी में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुआ था झगडा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर कोतवाली के तहत कसबा में 32 बीघा कालौनी में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर झगडा हो गया। कुछ देर मामला इतना तूल पकड गया कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई। इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जब कि दूसरे युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंद्र ने बताया कि सूरजपुर चौकी कसबा में सूचना प्राप्त हुई कि 32 बीघा कालौनी में कुछ लोगों का झगड़ा हो गया है और दो लोगों को चोट आने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पता चला कि पवन कुमार जिंदल उर्फ लाला पन्नी जिंदल 32 बीघा कालौनी में प्रापर्टी का काम करता है। इस 32 बीघा कालौनी में सत्यपाल नामक व्यक्ति के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया है रास्ते के विवाद में कोर्ट का स्टे भी था। मंगलवार को पवन कुमार जिंदल उर्फ लाला पन्नी जिंदल अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कालौनी में तेजी से जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी का पहिया मकान की दीवार से टकरा गया। इससे कालोनी में उनका कुछ लोगों से झगडा हो गया। बात इतनी बढ गई कि सत्यपाल नामक व्यक्ति से पवन कुमार जिंदल उर्फ लाला पन्नी जिंदल से कहासुनी व झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़ा ज्यादा बढ जाने पर पवन कुमार जिंदल उर्फ लाला पन्नी जिंदल व उसके साथियों ने सत्यपाल के पुत्र अनिल व सुनील पर फायर कर दिया। इस घटना में घायल हुए अनिल और सुनील को इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया, जहां अनिल की मौत हो गई। जब कि सुनील ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। कसबे में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।