कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
सेंड गुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबद्धनगर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में सचिव व सिविल जज सीनियर डिविजन मीनाक्षी सिन्हा ने उपस्थित छात्र,छात्राओं व शिक्षक,शिक्षिकाओं को शिक्षा के अधिकार का महत्व, मौलिक अधिकार,निशुल्क कानूनी सहायता, गुड टच बैड टच तथा तंबाकू के दुष्प्रभाव, सस्ता एवं सुलभ न्याय आदि बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू से होने वाले से नशा जैसी समाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। यदि समाजिक बुराईयां दूर होंगी तो एक बेहतर और स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निमार्ण होगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवादों एवं एक्सीडेंटल क्लेम बीमा क्लेम तथा मध्यस्था के माध्यम से पारिवारिक विवादों का निपटारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कराया जाता है कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर प्राधिकरण में आ सकता है। इस अवसर पर शिक्षाविद एवं समाजसेवी मेजर रूप सिंह नागर ने भी अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय एकता और अनुशासन व मानव अधिकार संरक्षण के बारे में बताया। इस मौके पर बच्चों को संस्कारवान बनने व किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। एकेडमी के चेयरमैन और एकेडमी की प्रधानाचार्या ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक सहायता शिविर एवं जागरूकता शिविर की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए लाभप्रद बताया।