जिन्नी एंड जॉनी के.एस. फैशन शोरूम से करीब 80 हजार रूपये कीमत के कपडों पर हाथ साफ कर दिया
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा-2 कोतवाली के तहत एम. एस एक्स मॉल में जिन्नी एंड जॉनी शोरूम में करीब 80 हजार रूपये कीमत के कपडों पर हाथ साफ कर दिया। शोरूम में कपडे चोरी होने की घटना की सूचना तत्काल ही 112 पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई है। साथ ही चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई हैै। गौरतलब है कि दनकौर के लंबा गलियारा निवासी दिनेश्वर दयाल पुत्र स्व जगदीश प्रसाद का ग्रेटर नोएडा स्थित एम. एस एक्स मॉल में जिन्नी एंड जॉनी के.एस. फैशन नाम से शोरूम है। इस शोरूम में बच्चों के रेडीमेड कपडे मिलते हैं। दिनेश्वर दयाल इसके साथ ही दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक भी है। मंलवार 12 जनवरी-2021 को विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा और सहरानपुर मेरठ खंड शिक्षक के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा का सम्मान समारोह कार्यक्रम था। यही कारण है कि मंगलवार को शोरूम पर सेल्स मैनेजर शिवांगी अकेली थी। मंगलवार को रात्रि करीब 8.30 बजे तीन महिलाएं खरीददारी के लिए शोरूम पर आईं। इनमें एक दो महिलाएं शोरूम के अंदर कपडों को देखने लगी। जब कि एक महिला ने सेल्स मैनेजर शिवांगी को काउंटर पर कपडे के मोलभाव आदि में उलझाए रखा। इसी बीच दोनां महिलाएं कपडे चोरी कर रफूचक्कर हो गई। तीसरी महिला जो बिल बनाने के लिए कह रही थी पल्ला झाडते कह दिया कि अब वह कल बेटे के साथ आएगी क्योंकि उसके साइज के कपडे लेने हैं, चली गई। जब यह महिलाएं चली गई तो सेल्स मैनेजर शिवांगी को कुछ शक हुआ। इस पर जहां दोनों महिलाएं शोरूम के अंदर कपडे देख रही थीं शोकेस से काफी कपडे गायब थे। इस घटना की सूचना शोरूम मालिक दिनेश्वर दयाल को दी गई। दूसरे दिन जब दिनेश्वर दयाल शोरूम पहुंचे तो पता चला कि उक्त महिलाएं करीब 80,000 कीमत के कपडों पर हाथ साफ कर गई हैं। इस घटना की सूचना तत्काल ही डायल 112 पर दी गई और साथ ही लिखित तहरीर ऐच्छर पुलिस को भी दे दी गई है।