- कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————–आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रमुख ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि पार्टी इस बात पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों और अपने विधायकों की एक समिति बनाएगी कि क्या पीछा करने के विरुद्ध कोई विधेयक विधानसभा में लाया जा सकता है। ऋचा ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर कानूनी विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा कर रही है। विशेषज्ञों ने पीछा करने को गैर जमानती अपराध बनाने के लिए आईपीसी में संशोधन करने का सुझाव दिया है। आप अन्य दलों के साथ मिलकर केंद्रीय स्तर पर भी ऐसे कानून पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि समिति अपनी सिफारिशें आप सरकार को सौंपेगी। ऋचा के अनुसार वर्ष 2015 में पीछा करने के आरोपियों में 83 फीसद लोग कानून के लचीलेपन के कारण जमानत पा गए थे। आप नेता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि जो अपराधी महिलाओं का पीछा करते हैं, वे कड़े कानूनों के अभाव में आसानी से जमानत पा लेते हैं। महिलाओं पर तेजाब फेंके जाने उनके साथ रेप या उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा पीछा करने के विरुद्ध कठोर कानून से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।