कानून रिव्यू/नोएडा
नोएडा सेक्टर.134 के जेपी कॉस्मॉस सोसाइटी में दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी के पिता के फ्लैट पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने उसी सोसाइटी के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पुनीत सिसोदिया टिक.टॉक वीडियो बनाने का भी शौकीन है। आरोपी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की टेस्टिंग के दौरान हवाई फायरिंग की थी जो एसीपी के पिता के फ्लैट के शीशे में लगी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, उसका लाइसेंसी रिवॉल्वर व 106 कारतूस बरामद किए हैं। सेक्टर.6 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार ने बताया कि सेक्टर.134 स्थित जेपी कॉस्मॉस सोसाइटी निवासी दिल्ली पुलिस के एसीपी मयंक बंसल के पिता सुशील बंसल का 17वीं मंजिल पर फ्लैट है। 5 मार्च 2020 की रात को फ्लैट में परिवार की दो महिलाएं सो रहीं थीं। रात करीब 12.45 बजे अचानक फ्लैट की खिड़की पर गोली लगने से शीशे टूट गए। इस मामले में परिवार की ओर से थाना एक्सप्रेस वे पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1507 में रहने वाले पुनीत सिसोदिया को पंचशील अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने अपने रिवॉल्वर की टेस्टिंग के लिए हवाई फायरिंग की थी। पुनीत की लाइसेंसी रिवॉल्वर के गिरने के कारण ट्रिगर गार्ड में क्रेक आ गया था। उसने इसके बारे में मुरादाबाद के वेंडर से बात की थी। वेंडर ने कहा था कि चला कर देख लेना अगर कोई दिक्कत होगी तो उसे ठीक कर देंगे। रिवॉल्वर की टेस्टिंग के लिए उसने रात में हवाई फायरिंग की थी जो एसीपी के फ्लैट की खिड़की में जा लगी। पुलिस ने आरोपी की रिवॉल्वर को जब्त कर लिया। घटना के दो दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने वाली थाना एक्सप्रेस वे के प्रभारी भुवनेश कुमार सहित पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।