कानून रिव्यू/ दिल्ली हाईकोर्ट
हवाला आरोपी और डीलर असलम वानी को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। असलम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। हाईकोर्ट ने वानी को तीन लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का भी निर्देश दिया। फिलहाल कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी असलम वानी के खिलाफ जांच चल रही है। 6 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य पुलिस की मदद से वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। जबकि शब्बीर शाह को श्रीनगर से ही 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 2010 में दिल्ली के एक कोर्ट ने वानी को आतंकी फंडिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया था लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया था।