• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

logo kanoonreview

  • Home
  • About Us
  • Our Team
    • Editorial
    • Reporters
  • News
  • English Articles
  • Hindi Articles
  • Subscription
  • Contact Us

हाईवे से ट्रको में लदे सामान को लूटने वाले गिरोह के 04 सदस्य दबोचे

06.01.2019 By Editor

यूपी एसटीएफ ने लुटेरों के कब्जे से वीवो कंपनी के 1305 मोबाइल समेत लूटा माल किया बरामद

 कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा

——————————एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को एन0सी0आर0 क्षेत्र में घटनाएं करने वाले अपराधियों द्वारा पूर्व में थाना इकोटेक-प्रथम ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लूटे गए वीवो कम्पनी के मोबाइलो को बेचने वाले 04 अभियुक्तों को लूट के 1305 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। एस0टी0एफ0 ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान अभिषेक गिरि पुत्र सतेंद्र निवासी लोहगढ थाना अतरौली, अलीगढ, अजीत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी खेडिया पोस्ट-सलारपुर तहसील अतरौली, अलीगढ़, यशवीर पुत्र गजेंद्र सिंह जाट निवासी केडरा थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ और सुभाष पुत्र सोहन सिंह निवासी दूदमा थाना पाली मुकीमपुर, अलीगढ़ के रूप में की है। दबोचे गए लुटेरों की निशानदेही पर    एस0टी0एफ0 ने वीवो कंपनी के 1305 मोबाइल,एक्स यूवी कार(बिना नंबर प्लेट) और 01 तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।  गौरतलब है कि एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा द्वारा दिनांक 08-09-2018 को हथियारों के बल पर हाईवे पर दिन दहाड़े ट्रक और ट्रकां में भरे सामान को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना नवनीत अत्री पुत्र दानवीर सिंह निवासी कस्बा व थाना-खुर्जा, जनपद-बुलन्ंशहर सहित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य सामान के अलावा 383 वीवो मोबाइल बरामद करके थाना इकोटेक-प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर से जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से प्राप्त कुछ महत्वपूर्ण सूचनाओं को विकसित करके दिनांक 12-10-18 को मंजीत पुत्र प्रेम सिंह यादव निवासी अहरोलानवाजी थाना गुन्नौर जनपद संभल सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के 116 लूटे हुए वीवो कंपनी के मोबाइल बरामद करते हुए थाना इकोटेक-प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर से जेल भेजा गया था। उसी क्रम में उपरोक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में वीवो कंपनी के लूटे हुए मोबाइलों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आए थे, जिनको विकसित करने की कार्यवाही प्रचलित थी। इसी परिपेक्ष्य में राजकुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक एवं विनोद सिंह सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा ने बताया कि में पूर्व से ही टीमें गठित कर इस गिरोह से संबंधित अन्य अपराधियों के संबंध में नियमित रूप से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रचलित थी।    अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 06-01-2019 को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के उपरांत उपरोक्त गिरोह से संबंधित उपरोक्त चारों अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर सेक्टर अल्फा टू कॉमिशियल बेल्ट के पास थाना कासना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया और जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई है। गिरफ्तार किए गए चारो अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ पर बताया कि दिनांक 15-07-2018 को वीवो कंपनी के करीब 6 हजार से अधिक मोबाइल से भरे कंटेनर को साजिश कर के लूट लिया था। उक्त घटना से संबंधित मोबाइलों को अभिषेकगिरी के गांव के ही रहने वाले चेतन के माध्यम से अभिषेकगिरी व उसका साथी अजीत ने बेचने का प्रयास किया था किन्तु उस दौरान वीवो कंपनी के ट्रक के साथ चेतन कुमार पुत्र रमेशचन्द निवासी लोहागढ़ थाना दॉदो जनपद अलीगढ़ व अभिषेक गिरी भी पकड़ा गया था तथा लगभग डेढ़ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था। जमानत पर बाहर आने के बाद सोनू पुत्र नरदेव निवासी लोहगढ़ थाना अतरौली जनपद अलीगढ ़जो उसके ही गांव का रहने वाला है, और लगभग डेढ़ साल से अभिषेकगिरी के संपर्क में है और उसे समय-समय पर चोरी के मोबाइलो को बाजार में बेचने के लिए देता रहता था। सोनू ने पुनः उपरोक्त घटना के वीवो के मोबाइलों को बाजार में बेचने के लिए संपर्क किया। इन मोबाइलों को अभिषेकगिरी ने अलीगढ़ में किराए का एक मकान लेकर रखवा दिया था और मोबाइलांं को एन0सी0आर0 व गुड़गांव में बेचने के लिए अपने पूर्व के परिचित वीरपाल पुत्र गजाधर सिंह निवासी पंचशील कालोनी, क्वारसी होली चौक अलीगढ़ तथा वीरपाल का साला सुभाष और वीरपाल का एक अन्य रिश्तेदार यशवीर तथा अपने गांव के ही रहने वाले अजीत की मद्द से प्रयास करने लगा। अभिषेकगिरी ने पूछताछ पर यह भी बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना खिड़की दौला, हरियाणा से भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Filed Under: News

Primary Sidebar

Kanoon Review
Go to Youtube!

RSS Kanoonreview Latest Youtube Videos

  • सुबह सैर पर निकले लोगों से पता पूछने के बहाने चेन छीनने वाला बदमाश दबोचा 08.08.2022
  • दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किये अंतरराज्यीय एटीएम लुटेरे गिरफ्तार। 01.08.2022
  • औरैया में पुलिसअधीक्षक के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। 31.07.2022
  • अपहरण करके फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार | 31.07.2022
  • भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के #हथैनी गांव में कानून रिव्यू की ग्राउंड रिपोर्ट । 30.07.2022

Copyright © 2022 Managed By : Layerwire