कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
———————इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि दोनों नाबालिग बच्चियों को कस्टडी में लिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चति की जाए। यह आदेश पाकिस्तान के सिंध प्रांत दो हिन्दू बच्चियों के अपहरण और कथित धर्म परिवर्तन करने के मामले में अदालत ने दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान स्थित भारतीय हाईकमिश्नर से दो हिन्दू बच्चियों के अपरहण पर रिपोर्ट भेजने को कहा था। कथित तौर पर दो बच्चियां सिंध क्षेत्र से अपहृत कर ली गईं और उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। घटना होली के एक दिन पहले शाम की बताई जा रही है। सुषमा ने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंन ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन मामले लड़कियों की उम्र पर कोई विवाद नहीं है। रवीना सिर्फ 13 साल की हैं और रीना 15 साल की हैं।