स्पेशल एनआईए कोर्ट ने सुनाई दो को मौत और एक को उम्रकैद
कानून रिव्यू/हैदराबाद
————————– वर्ष 2007 हैदराबाद में हुए बम धमाके के दो दोषियों को मौत की सजा और एक को उम्रकैद सुनाई गई है। हैदराबाद के दोहरे बम धमाके मामले में कोर्ट ने दो दोषियों अनीक सैयद और इस्माइल चौधरी को मौत की सजा और एक अन्य दोषी तारिक अंजुम को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने गत 4 सितंबर को हैदराबाद के गोकुल चाट और लुंबिनी पार्क में 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में दो आरोपियों को दोषी करार दिया था जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया गया। इन बम धमाकों में 44 लोगों की जान चली गई थी और 68 लोग घायल हो गए थे। तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने मामले की जांच की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी इंडियन मुजाहिदीन के कथित आतंकवादी थे। एजेंसी ने पांचों आरोपियों के खिलाफ चार आरोप.पत्र दायर किए थे और दो फरार आरोपियों रियाज भटकल और इकबाल भटकल को भी नामजद किया था।