कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में आगामी 11 सितंबर-2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एक बैठक गौतमबुद्धनगर जिला जज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में बैंक व एनपीसीएल के मामलों को प्री.लिटीगेशन द्वारा निस्तारण कराए जाने हेतु दिशा.निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अभी तक एनपीसीएल द्वारा लगभग 2000 मामले तथा बैंकों द्वारा 650 मामलें चिन्हित किए जा चुके है तथा चिन्हित मामलें की संख्या को और बढाये जाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इस के साथ ही जिला जज, गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में एक अन्य बैठक का आयोजन वर्चुअलए जूम एप के माध्यम से भी किया गया। जिसके द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित लॉ कालेजों, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, महर्षि विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय तथा बेनिट लॉ कालेज, इनोवेटिव लॉ कालेज, गलगोटिया लॉ कालेज, सिम्बायसिस लॉ कालेज, आईआईएमटी लॉ कालेज आदि में स्थापित विधिक सहायता केन्द्रों में नामित परा विधिक स्वयं सेवक के रूप में नामित विधि के छात्र छात्राएं व फैकल्टी मैंबर उपस्थित हुए। जिसमें गरीब असहाय व पात्र व्यक्ति तक निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, विभिन्न स्थलों पर कैम्प आदि लगाकर जनसामान्य को जागरूक करना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा आयोजित लोक अदालतें, विधिक साक्षरता शिविर व निःशुल्क विधिक सहायता आदि संचालित विधिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता उपलब्ध कराने तथा संयुक्त तत्वाधान में विधिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रकाश डाला गया। बैठक में जिला जज गौतमबुद्धनगर के साथ राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती रिचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुशील कुमार सिविल जज गौतमबुद्धनगर, जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर उपस्थित रहे।