गौतमबुद्धनगर में रोजमर्रा की जरूरी वस्तुए,ं सब्जियां, फल, दूध व दवाएं होम डिलीवरी से उपलब्ध होंगी
पुलिस कमिश्नरेट/ गौतमबुद्धनगर
’कोविड.19 को दृष्टिगत रखते हुए गौतमबुद्धनगर में सभी चिन्हित 12 हॉटस्पॉट सील करने व उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुए,ं सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है’। उन्होंने सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है।