कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 14 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंक ऋण संबंधित मामलों को सुलह समझौते द्वारा निस्तारित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की सचिव श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में किया गया। बैठक में वेदरत्ना कुमार एलडीएम सिंडिकेट बैंक के साथ विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित हुए । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की सचिव श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण हेतु कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए तथा चिन्हित किए गए बैंक ऋण मामलों में अति शीघ्र सभी बैंक संबंधित विवरण कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से की जा सके ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो सके। वहीं बैठक में उपस्थित समस्त बैंक पदाधिकारीगणों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंक से संबंधित मामलों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराएंगे।