कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा महामाया फ्लाई ओवर के नीचे से हत्या के मुकदमें में 15000/- रूपये का ईनामी एक वांछित अभियुक्त रिंकू पुत्र रणजीत उर्फ नेकी राम निवासी तिलक नगर, गन्ना फैक्ट्री वाली गली में गुप्ता सरिया सिमेन्ट वालो के सामने थाना सुभाष नगर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना हाजा के मु0अ0स0 960/2021 धारा 302/34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में दिनांक 22.12.2021 से वांछित चल रहा था। पुलिस ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 22.12.2021 को हाजीपुर सुसाइटी गेट न0 2 सैक्टर 104 नोएडा में एक व्यक्ति राम सिंह पुत्र श्री दयाराम निवासी गुनारा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 960/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। तदोपरान्त अभियुक्त (1) मोहित पुत्र गिरीश (2) मोहन पुत्र नन्हे निवासीगण जलालाबाद थाना जलालाबाद जिला शाहाजापुर (3) रिंकू पुत्र रणजीत उर्फ नेकी राम निवासी तिलक नगर, गन्ना फैक्ट्री वाली गली में गुप्ता सरिया सिमेन्ट वालो के सामने थाना सुभाष नगर जनपद बरेली प्रकाश में आये थे। तथा अभियुक्तगण (1) मोहित पुत्र गिरीश (2) मोहन पुत्र नन्हे निवासीगण जलालाबाद थाना जलालाबाद जिला शाहाजापुर को घटना के 15 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया था।