कासना स्थित पंजाब नेशनल बैंक खाता से गत 04-10-2017 को प्रातः 10 बजे 20 लाख रूपये किसी निजी कार्य के लिए निकाले थे
पीडित रामकिशन
- कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
…………………………………… थाना ग्रेटर नोएडा कोतवाली के तहत 20 लाख रूपये लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई गई है। ग्राम घरबरा थाना इकोटेक वन निवासी रामकिशन पुत्र मिट्ठनलाल ने एसएसपी को डाक से पत्र भेजते हुए अवगत कराया है कि 20 लाख रूपये बैंक से निकाले गए थे और गिरोह बंद लोगों ने लूट लिए हैं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है, घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। पत्र में पीडित रामकिशन ने एसएसपी को अवगत कराया है कि कासना स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है जहां से गत 04-10-2017 को प्रातः 10 बजे 20 लाख रूपये अपने किसी निजी कार्य के लिए निकाले थे। इस समय उनके साथ धर्मपाल पुत्र रामजीलाल, जयकिशन पुत्र मिट्ठनलाल और बेटा प्रमोद भी थे। बैंक से रूपये निकाल कर जब वे सूरजपुर की ओर के लिए चल दिए तो करीब 7 हथियाबंद लोगों ने उन्हें घेर लिया और तमंचे की नोक पर रूपयों से भरा थैली लूट धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल ही थाना ग्रेटर नोएडा कोतवाली में जाकर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय यह कहते हुए टरका दिया कि लूट की रिपोर्ट बडे अधिकारियों को इतिला दिए बगैर नही लिखी जाएगी, बदमाशों को तलाश कर उनके रूपये ही वापस दिला देंगे। शिकायकर्ता रामकिशन ने पत्र में एसएसपी से मांग की है कि कासना स्थित अपने कमरों में से किराएदारों को निकाल दिया था जो अब खेरली हाफिजपुर में रहते हैं। वहीं उनकी दुकानों पर विवाद चल रहा है, विपक्षी और ये सभी लोग एकजुट होकर उनसे रंजिश मानते रहते हैं और जान माल का नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे रहते हैं। इसलिए उसे पूरा यकीन है इन्हीं लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है,पत्र में उल्लेखित लोगों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे। पत्र की प्रतियां डीआईजी, आईजी मेरठ जोन और डीजीपी उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित की गई हैं।