कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना बिसरख पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनामी लूटेरा गौर संस मिक्चर प्लांट रोजा जलालपुर के पास से दबोच लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरे के कब्जे से एक चेन, पीली धातु का एक छल्ला तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया है। गौरतलब है कि गत 5 मई को देर रात शाहबेरी के रहने वाले कृष्ण चन्द्र प्रसाद के घर पर पांच बदमाशों ने डकैती डाली थी। इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर कृष्ण चन्द्र प्रसाद व उनकी पत्नी को बाथरूम में बंद कर घर से 05 अंगूठी, 02 चेन, सोने का हार, सोने की बाली, घडी तथा एक लाख 20 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए थे। इनमें चार बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर एक बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस ने पकडे गए बदमाश की पहचान शाहिद पुत्र सईद निवासी मौहल्ला पंजाबीयान कस्बा व थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर के रूप में की है।