पुलिस की 100 टीमों ने ऑपरेशन क्लीन-18 के तहत 603 कबाडियों पर हल्ला बोला
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जिले में चोरी की घटनाओं की कमर तोडने के लिए ऑपरेशन क्लीन-18 अभियान के तहत कबाडियों पर हल्ला बोल दिया है। जिले में कबाडियों की भूमिका चोरी के मामलों में खासी संदिग्ध रहती है। पुलिस को इस अभियान में अच्छी खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण अपराधियों की कमर तोडने केे लिए और अपराधों को थामने के लिए कई नए प्रयोग करते हुए देख गए हैं। इस बार इस ऑपरेशन के लिए पुलिस कप्तान ने शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्रों में 49 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने शहरी क्षेत्र में 336 और ग्रामीण क्षेत्रों में 267 कबाडियों के अड्डों की चेकिंग की। इसमें 26 दोपहिया, 04 कारें, 04 दोपहिया वाहनों के इंजन, दो गैस सिलेंडर और दो कुंटल सरिया बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन-18 का मकसद चोरी के सामान और वाहन खरीदने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कारवाई करना था। आठ घंटे तक चलाए गए इस अभियान के लिए शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में कबाडियों के अड्डों की चेकिंग के लिए 51 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने 336 अड्डों की चेकिंग की। इस दौरान चोरी के 22 दोपहिया और तीन कारें बरामद हुईं। पुलिस ने 15 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के लिए 49 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने 267 कबाडियों के अड्डों की चेकिंग की। इसमें चोरी के 4 दोपहिया और 1 चार पहिया वाहन बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।