लोक गायिका सुषमा नेकपुर हत्याकांड में पुलिस का घटना के खुलासे का दावा




मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

पुलिस ने लोक गायिका सुषमा नेकपुर हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दावा किया है कि सुषमा की हत्या में उसके प्रेमी का हाथ रहा है और प्रेमी ने उसकी हत्या कराई थी। सुषमा की हत्या कराने के लिए प्रेमी ने बकायदा कांन्ट्रैक्ट किलर का सहारा लिया था। गत 1 अक्टूबर की रात थाना बीटा.2 के मित्रा सोसायटी परिसर में रागनी गायिका सुषमा की गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस की प्रांरभिक जांच में पता चला था कि रागनि गायिका सुषमा नेकपुर लिव इन पार्टनर गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थी। सुषमा की हत्या के बाद शक की सुई उसके प्रेमी की ओर घुम गई थी। पुलिस ने मुठभेड के दौरान जख्मी दो बदमाशों समेत घटना में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात रागनी गायिका सुषमा की हत्या उसके मित्रा सोसायटी स्थित घर के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर दी थी। इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि सुषमा की हत्या के पीछे उसका लिव इन पार्टनर गजेन्द्र उर्फ गज्जी भाटी पुत्र गिरिया भाटी है। उसने अपने सहयोगियों अजब सिंह पुत्र स्वण् शीशराम और प्रमोद पुत्र बाबू सिंह, अमित पुत्र हरपाल सिंह गुर्जर के साथ मिलकर सुषमा की हत्या की साजिश रची। इन लोगों ने हत्या के लिए बुलंदशहर के कांट्रैक्ट किलर मुकेश कश्यप पुत्र भगवत और गौतमबुद्धनगर के जेवर निवासी संदीप पुत्र स्वण् मदनपाल को 08 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर की रात मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जख्मी मुकेश कश्यप और संदीप को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि सुषमा रागिनी गायिका थी और गजेन्द्र उर्फ गज्जी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। गजेन्द्र उर्फ गज्जी नहीं चाहता था कि सुषमा जागरण या नृत्य का कार्यक्रम करें। वह सुषमा के राजनीति में भी जाने के खिलाफ था। गजेंद्र के मना करने के बावजूद सुषमा राजनीतिक गतिविधियों व रागिनी कार्यक्रम में हिस्सा लेती थी। इससे नाराज गजेंद्र ने अपने साथी अजब सिह, प्रमोद व अमित के साथ आपराधिक षडयन्त्र कर योजनाबद्ध तरीके से दो शार्प शूटर मुकेश कश्यप व संदीप को 08 लाख रुपये की सुपारी देकर सुषमा की मित्रा सोसायटी में हत्या कराई थी। यह भी बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में सुषमा रह रही थी, वह गजेंद्र भाटी के नाम पर था। सुषमा उस फ्लैट को अपने नाम से कराने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मुकेश कश्यप व सन्दीप हत्या के मकसद से रैकी करने के लिये मित्रा सोसायटी में ही रूम किराए पर लेकर रह रहे थे। मुकेश कश्यप व संदीप पूर्व में भी लूट, डकैती व हत्या जैसे मुकदमों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश कश्यप पर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में करीब 25, संदीप पर 5, प्रमोद पर 3, गजेंद्र, अजब सिंह और अमित पर 1-1 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

