कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर की थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 06 चोर गिरफ्तार, कब्जे से कॉपर का तार बेचकर मिले 9000/- रूपये, 02 अवैध तमंचे,3 जिन्दा कारतूस, 4 अवैध चाकू, 02 वाहन स्विफ्ट डिजायर व पिकअप तथा तार काटने के औजार बरामद बरामद किये गये gSaa । थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 06 तार चोर 1. तौफिक पुत्र मौहम्मद भूरे खाँ 2. मंजूर पुत्र फरियाद अली 3. सोहेल पुत्र सगीर अहमद 4. जावेद पुत्र आस मौहम्मद 5. आस मौहम्मद उर्फ सडिका पुत्र यामीन 6. आरिस पुत्र हबीब को हायर गौल चक्कर अजायबपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा इनके 8 साथी 1. ताहीर पुत्र बल्लु निवासी पीपल वाली मस्जिद नई आबादी कस्बा व थाना दादरी 2. इदरीश पुत्र भूरे निवासी उपरोक्त 3. दीन्नम पुत्र युसुफ निवासी फेज-ए-आम मदरसा के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 4. शकील उर्फ खलीफा निवासी उपरोक्त 5. नासीर उर्फ पुत्र याकूब निवासी फैज-ए-आम मदरसा नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 6. गुड्डन 7. वाहिद बोना 8. इदरीश निवासीगण कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर जो कि मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के कब्जे से कापँर का तार बेचकर मिले 9000/- रूपये, 02 अवैध तमंचे,3 जिन्दा कारतूस, 4 अवैध चाकू, 02 वाहन स्विफ्ट डिजायर व पिकअप तथा तार काटने के औजार बरामद किये गये gSaa । दिनांक 26.11.2021 को अभियुक्तों द्वारा रात्रि में एनपीसीएल के 400 केवी ट्रांसफार्मर-8091 को तोडफोड कर काँपर का तार चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 1029 /2021 धारा 136 विधुत अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।