Kanoon Review / Siddhart rana
पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए घायल,अभियुक्तो के कब्जे से 02 अवैध तमन्चे, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल व 1 कार, 39,700 रूपये नगद, 02 तोला सोना गला हुआ पुलिस ने किया बरामद ।
गौतमबुद्धनगर 4 सितंबर 2024। दिंनाक 28 अगस्त 2024 की शाम समय लगभग 7.45 मिनट पर वादी के मकान सरस्वती इन्कलेव सेक्टर-143 कुलेसरा में घुसकर डकैती को अन्जाम दिया गया था। जिसमें वादी के घर में रखा 10,000 कैश तथा ज्वैलरी की लूट की गयी, घटना को अन्जाम देते वक्त वादी के मौके पर आ जाने पर अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पास रखे तमंचा व चाकू आदि को दिखाकर वादी को डराकर चुप करा दिया और घटना को अन्जाम देकर मौके से फरार हो गये थे।
जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 पर वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएड़ा के कुशल निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेन्ट्रल नोएड़ा के कुशल नेतृत्व में 1 टीम का गठन किया गया । गठित टीम की संयुक्त चेकिंग के दौराने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे अभियुक्त आमिर व दिलशाद को जैसे ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तभी अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर करदी,आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों को गोली लग गई अभियुक्तगण और वो घायल हो गये जिन्हे मौके पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
पीछे कार में सवार होकर आ रहे अन्य साथी पुलिस चेकिंग व मुठभेड़ को देखकर मौके पर ही कार को छोड़कर भाग गये जिन्हे तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमन्चे, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल व 1 स्विफ्ट डिजायर कार,39,700 रूपये नगद, 02 तोला सोना गला हुआ पुलिस ने बरामद किया घायल घायल अभियुक्त आमिर व दिलशाद को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया। अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों की पहचान आमिर पुत्र अनसाद निवासी बिनौदी, थाना इस्लामनगर, जिला बदाँयू वर्तमान निवासी जलपुरा थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर दूसरा गोलू उर्फ दिलशाद पुत्र बबलू उर्फ अताबुल निवासी फोरविश गंज, थाना गरना, जिला अरनिया बिहार हाल पता गढ्ढा कॉलोनी जलपुरा थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर के रूम में हुई है ।
अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें 8-10 लोग सम्मिलित है। ये लोग अलग-अलग घरो में चोरी व लूट की घटनाओं को अन्जाम देते है। ये लोग अलग-अलग जगहो पर रैकी करके एकान्त में बने घरो को निशाना बनाते है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनो लोग होटल पर नौकरी करते है। हमारा एक साथी टैक्सी चलाता है, अन्य सभी लोग रैकी करने के उद्देश्य से रेहड़ी लगाने का कार्य करते है। हम लोग अलग-अलग जिलो में भी अकेले व बन्द पड़े मकानो में रैकी कर घटना को अन्जाम देते है।