मुरादाबाद, 04 सितम्बर । जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पति पर पीटने और देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। पीड़िता का यह भी आरोप, शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, देवर और ससुर के तहेरे भाई उस पर प्लॉट बेचने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को थाना पुलिस ने मामले में पति, देवर समेत सात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 29 फरवरी 2024 को उसकी शादी थाना छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। पिता ने शादी में 200 गज का एक प्लॉट दिया था। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, देवर और ससुर के तहेरे भाई महिला पर प्लॉट बेचने का दबाव बना रहे हैं। महिला इसका विरोध करती है। तो सभी उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे भद्दे-भद्दे ताने देते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीती 2 अगस्त को महिला घर में अकेली थी।
तभी देवर उसके कमरे में घुस आया और छेड़खानी की व उसके कपड़े भी फाड़ दिए और दुष्कर्म का भी प्रयास किया। इसके बाद उसने पति और सास-ससुर से घटना की शिकायत की तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि 3 अगस्त को वह पाकबड़ा स्थित मायके में आ गई है और तब से वहीं रह रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है।