जैसलमेर, 4 सितंबर । जैसलमेर के महिला थाना में एक युवती ने उससे गैंगरेप होने का मामला दर्ज करवाया है। युवती ने 28 अगस्त की रात पांच युवकों द्वारा जैसलमेर लाकर किसी जगह पर नशा करवाकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला थाने में दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज कर चार आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया है वहीं एक की तलाश जारी है।
महिला अपराध प्रकोष्ठ की एएसपी प्रियंका कुमावत ने बताया कि युवती बाहरी जिले की है और जैसलमेर में पढ़ाई कर रही है। युवती ने पांच युवकों पर जैसलमेर के किसी गांव से जैसलमेर शहर लाकर नशा करवाकर उसके साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक जैसलमेर के ही उसी गांव के निवासी है। प्रियंका कुमावत ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और चार युवकों को पकड़ा है। एक युवक की तलाश जारी है। एएसपी राजेश शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं।
किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है युवती
एएसपी प्रियंका कुमावत ने बताया कि युवती जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ाई कर रही है और गांव में ही कमरा किराये पर लेकर अकेली रहती है। दो सितंबर को युवती नशे की हालत में ग्रामीणों को गांव में मिली थी। उसे सदर थाना पुलिस द्वारा जवाहिर हॉस्पिटल लाकर इलाज करवाया गया। उसे इलाज के बाद सखी केंद्र में रखा गया। युवती के परिजनों के आने के बाद युवती ने गांव के ही 5 युवकों पर 28 अगस्त को उसके साथ गैंगरेप करने की शिकायत की। परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद बुधवार को महिला थाना पुलिस में युवती से गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया है।